भुली मे भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक
1 min read
(धनबाद)
भुली मे भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक……?
भूली:-/आगामी बिधान सभा को लेकर भाजपा भुली मंडल की एक बूथ स्तरीय बैठक बुधनी हटिया स्थित एमपी आई हाल मे हुई जिसमें धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह धनबाद विधायक राज सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सभी भूली मंडल बूथ अध्यक्ष एवं सभी मोर्चा अध्यक्ष उपस्थित थे सर्वप्रथम सांसद और विधायक ने स्वगीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की वही बैठक की अध्यक्षता ललन मिश्रा ने की और मंच का संचालन मानोज गुप्ता कर रहे थे ।वही उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्षों ने सांसद पशुपतिनाथ सिंह और बिधायक राज सिन्हा को माला पहनाकर स्वागत किया इस बैठक के दौरान प्रदेश के नेतृत्व में प्रभारी बनकर आए धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने सभी बूथ अध्यक्षों सभी मोर्चा अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की समीक्षा की
और तमाम लोगों को अपने अपने बूथ को मजबूत करने को बताया साथ में उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा में हमारा लक्ष्य 65 पार है यह तभी संभव है जब आप लोग घर-घर जाकर बूथ स्तर पर मेहनत वही पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए सांसद ने कांग्रेस सरकार की विफलता को भी बताया साथ में उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं को विशेषकर सम्मान देने का काम किया है चाहे वह जन धन योजना हो मानदेय योजना हो शौचालय योजना हो उज्ज्वला योजना हो या फिर आयुष्मान योजना हो सरकार की सभी प्रकार की योजनाएं मैं नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं को विशेष ध्यान दिया है। साथ में उन्होंने कहा कि प्रत्येक भूत अध्यक्ष अपने-अपने बूथों भाजपा से जुड़ने के लिए भाजपा से जुड़ने के लिए प्रेरित करें में घर घर जाकर सरकार की योजनाएं के बारे में बताएं और उन्हें भाजपा से जुड़ने के प्रेरित करें
वहीं विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए अबकी बार 65 बार उन्होंने कहा कि एक एक विधानसभा को जीतना है एक-एक भूत को जीतना है हर बूथ पर सामाजिक वर्ग को जोड़ें घर घर जाकर महिलाओं को जोड़ने का काम करें केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक बताएं साथ में उन्होंने पिछली सरकार को जमकर लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को सरकार में यह सब कुछ नहीं होता था मगर आज हमारे नरेंद्र मोदी जी और रघुवर दास जी की सरकार में चौमुखी विकास का काम हो रहा है सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है उन्होंने कहा कि बुरी के अंदर भी सरकार की कई योजनाएं धरातल पर दिख रही है विकास का काम दिख रहा है भूली को धमकाने वाली सरकार खत्म हो गई है। वही राज सिन्हा ने कहा कि हमने जो वादा किया वह निभाया और रही बात भूली की तो जब तक रात सिन्हा और सांसद पशुपतिनाथ सिंह जी धनबाद में हैं भूली का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भूली मंडल इतिहास रचेगा वहीं इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, कार्यसमिति जिला मुकेश पांडे, भूली मंडल अध्यक्ष लल्लन मिश्रा ,जिला परिषद सदस्य देवाशीष पाल, कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह, सत्येंद्र ओझा ,संकट मोचन पाडे, ऋषभ राज, विष्णु सिंह ,राजू झा, सूरज पासवान ,सहीत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM