भुली में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
1 min read
भुली में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप…
NEWSTODAYJ:भूली ए ब्लॉक पानी टंकी स्थिति विवाहिता काजल देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने से पूरा इलाका गमगीन हो गया वही आपको बताते चलें कि मृतक काजल के परिजनों ने काजल के पति रंजीत वर्मा काजल की सास और काजल की बड़ी गोतनी पर काजल से मार पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए भूली ओपी में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। वही आपको बताते चलें कि परिजनों का काहण है कि काजल का विवाह 11 जून 2014 भूली ए ब्लॉक पानी टंकी स्थित रंजीत कुमार वर्मा से हुई थी परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही काजल के पति रंजीत वर्मा सास और बड़ी गोतनी काजल से किसी न किसी बात को लेकर मारपीट किया करते थे
ये भी पढ़े।
लॉकडाउन का जबरजस्त उलघन रणधीर वर्मा चौक पर मनाया डॉक्टर का जन्मदिन
और उसे भूखा रखते थे काजल के बड़ी बहन ममता देवी ने बताया कि काजल किसी तरह भी फोन कर कर उन्हें बताती थी कि उनसे मोबाइल और पैसे की मांग की जाती थी इसका विरोध करने पर उसके ससुराल पक्ष के लोग उनके साथ मारपीट करते थे वहीं मृतक काजल के परिजनों का कहना है कि काजल के साथ मारपीट करने का मामला बहुत बार आया था जिसके बाद चार बार थाना स्तर से लिखित शिकायत दी गई थी मगर काजल के पति रंजीत वर्मा के तरफ से ऐसा आगे नहीं करनी की बात से मामला को सुलह करा दिया गया थावहीं मृतक काजल की बड़ी बहन ममता देवी ने बताया कि 8 मई को उसके पति घर पर पेड़ से बांधकर काजल को बुरी तरह से पीटा था और 2 दिन भूखा रखा था पिटाई के कारण काजल की स्थिति नाजुक बन गई जिसके बाद उसके पति ने धनबाद पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड मे यह कह कर भर्ती कराया कि से सांस लेने में दिक्कत हो रही है जहां काजल ने 11 मई को दम तोड़ दिया। वही आपको बताते चले कि स्थानीय लोगों ने भी माना कि दिन रात काजल के घर से मारपीट की आवाज आती थी। यहां तक कि काजल की बड़ी गोतनी ने भी बताया कि काजल के साथ मारपीट होता था। बात जो भी हो काजल जैसी न जाने कई बेटियां हैं जो घरेलू हिंसा का शिकार बनती है
ये भी पढ़े।
कहीं खाना तो कहीं सुविधा का रोना, क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों ने किया हंगामा
और जान से हाथ धोना पड़ता है न जाने काजल जैसी बहू बेटी सामाजिक सम्बेद्नाओ का ऐसे ही शिकार बनती रहेंगी। देखने वाली बात यह है कि काजल के मरने के बाद भी उनके परिजनों को पुलिस से न्याय मिल पाती है या नही वही भूली ओपी प्रभारी गंगा सागर ओझा ने कहा की पोस्टमार्टम में मारपीट से जख्म के निशान नही पाए गए है। मौत कहीं जहर खाने से तो नही हुई है इसके लिए बिसरा को रिजर्व रखा गया है जिसे जांच के लिए रांची भेजा जाएगा। मृतका के भाई शिव कुमार के फर्द बयान पर धारा 498ए, 306, 304 बी, के तहत मृतका के पति रंजीत तथा सास पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।