भुली बाज़ार करने के क्रम मे अज्ञात चोरों ने उड़ाई मोबाइल फोन
1 min read
(धनबाद)
भुली बाज़ार करने के क्रम मे अज्ञात चोरों ने उड़ाई मोबाइल फोन….!
भूली:-एक तरफ जहा भुली मे चोरो ने बन्द दुकानो को निसाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगो की नींद हराम कर दि है वही दुसरी तरफ हाट और बाजर मे भी अब लोग जाने से कतरा रहे है लोग अब हाट और बाज़ार मे भी आपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है वही बता दे की भुली के हाट और बाज़ार से लोगो का मोबाइल फोन चोरी जाने की भी घटना सामने आ रही है जिससे लोगो को निजात नही मिल पा रहा है। वही भुली के हाट बाज़ार से लोगो की जेबो से मोबाईल चोरी की घटना लगातार आमने आ रही है इस तरह की लगातार हो रही घटना भुली पुलिस के लिये सर दर्द का सबब बना हुआ है।लाख कोशिशो के बावजूद भी भुली पुलिस चोरी की घटना और चोरी की उद्भेदन करने मे नाकाम साबित हुई है।ऐसा ही ताजा मामला बुधनी हाट मे भुली ई ब्लॉक निवासी बबलू कमार के साथ घटी जिनका चोरो ने पाकेट से मोबाइल ले कर चम्पत हो गये ।बहरहाल इसकी सूचना बबलू कमार ने भुली ओपी को दे दि है ।वही भुक्तभोगी बबलू कमार ने बताया की वो बुधवार को बुधनी हटिया मे सब्जी खरीदने गये थे इतने मे उनके पाकेट से चोरो ने विवो कम्पनी का मोबाइल निकाल कर चम्पत हो गये जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक चोर नौ दौ गारह ही चुके थे बबलू कमार ने बताया की 17000 मे मोबाईल खरीदा था ।बहरहाल बबलू ने इसकी लिखित सूचना भुली ओपी को दे दि है।।NEWSTODAYJHARKHAND.COM