भुली नये ट्रान्सफार्मर लग जाने के बाद भी नही थम रहा है लो वोल्टेज और लोड शेडिंग से निजात लोग काफी परेसान
1 min read
(धनबाद)
भुली नये ट्रान्सफार्मर लग जाने के बाद भी नही थम रहा है लो वोल्टेज और लोड शेडिंग से निजात लोग काफी परेसान …..!
भूली:-/पावर सब स्टेशन मे नये ट्रांसफार्मर लगने 1सप्ताह के बावजूद भी भुली ए ब्लॉक के लोगो को लो वोल्टेज और पावर कट से निजात नही मिल रही है वही आपको बताते चले की कुछ दिनो पहले ए ब्लॉक का ट्रांसफार्मर और स्वीच जल गया था धनबाद बिधायक की पहल से नये ट्रान्सफार्मर लगाया गया मगर स्वीच नही बदले जाने पर बिजली की समस्या जस की तस है और जनता इस ऊमस भरी गर्मी मे जीनो को मजबुर है आपको बता दे की भुली ए ब्लॉक मे ट्रान्सफार्मर के साथ स्वीच भी लगना था । वही बिधुत कर्मी बताते है की ट्रान्सफार्मर तो लग गया है मगर स्वीच नही लगा dth स्वीच जल जाने के कारण काफी कठनाई होती है जम्फर बाँध कर मजबुरी वश लोड शेडिंग कर बिधुत बहाल किया जाता है बिधुत कर्मी बताते है की जान को जोखिम मे डाल कर काम करना पड़ता है कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है लोड इतना काफी है की लोड शेडिंग करना पड़ता है बिधुत के वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई है मगर इस दिशा मे कोई पहल नही किय जा रहा है और लोग भी नही मानते है काम करना एक दम मुस्किल हो गया हैवही आपको बताते चले की भुली ए ब्लॉक मे क्षमता के
अनुसार 500 kva का दो ट्रान्सफार्मर चाहिये जो लोड के मुताबित है मगर अभी वर्तमान मे एक ही 500kva का ट्रान्सफार्मर से बिधुत उक्त इलाको मे बहाल की जा रही है जो लोड के अपेक्षा कम है गौरतलब है की 500kva का दो ट्रान्सफार्मर और स्वीच लगने की बात थी मगर एक ही ट्रान्सफार्मर से बिधुत बहाल की जा रही है मगर अभी भी स्थित जस की तस बनी हई है लोग आज भी लो वोल्टेज और लोड शेडिंग की मार झेल रहे है….!NEWSTODAYJHARKHAND.COM