भुदा में अवस्थित मेघा डेयरी के प्लांट का अवलोकन करने भुदा पहुंचे कृषि एवम पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह
1 min read
धनबाद।
भुदा में अवस्थित मेघा डेयरी के प्लांट का अवलोकन करने भुदा पहुंचे कृषि एवम पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह…….
धनबाद-कृषि एवम पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह आज धनबाद सर्किट हाउस पहुंचे भाजपा विधायक राज सिन्हा ने अपने समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया ।
वहां से सीधे धनबाद के भुदा में अवस्थित मेघा डेयरी के प्लांट का अवलोकन करने भुदा पहुंचे। रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह पर स्वागत किया।
प्लांट के अवलोकन के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि पहले यहां पर 5000 लीटर की क्षमता वाली मैनुअल डेरी प्लांट थी जो 2008 से चल रही थी पिछले चार सालों से बंद पड़ी थी।
अब इसे 30000 लीटर की क्षमता के साथ अत्याधुनिक ऑटोमेटिक डेयरी प्लांट में तब्दील करने की बात कहते हुए इसे झारखंड स्टेट मिल्क फेडरेशन को दिया जाएगा। साथ ही कहा है कि इसी माह के अंत में सारी प्रक्रियाओं को पूरा कर जुलाई माह से किसानों से दूध का कलेक्शन शुरू कर दिया जाएगा ।
और यह डेयरी डेयरी प्लांट अस्तित्व में आ जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि झारखंड में श्वेत क्रांति फिर से लाना झारखंड सरकार की मंशा है यही वजह है कि रांची में 100000 लीटर की इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में कहीं 50000 लीटर 30 हजार लीटर के डेयरी प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।
किसानों को उनका भरपूर मूल्य मिल सके इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल किए जा रहे हैं साथ में हर एक जिले में 50000 BPL परिवारों को गाय दिया गया है।
उसी गाय के दूध को यहां पर लिया जाएगा खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के दूध का कलेक्शन किया जाएगा और अगर उसके बावजूद दूध की कमी होती है तो धनबाद के आसपास के जिलों से भी दूध का कलेक्शन करके इस डेरी प्लांट में लाया जाएगा।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053