भुखमरी की कगार पर मजदुर
1 min read
न्यूज टुडे
भुखमरी की कगार पर मजदुर इन दिनों विश्वकर्मा परियोजना के असंगठित मजदूर भुखमरीकी कगार पर है | झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर के नेतृत्व में आज धनसार स्थित विश्वकर्मा परियोजना में संवादाता सम्मलेन का आयोजन किया गया | वही संवादाता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए झारखंड प्रदेश मंच के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने कहा की विश्वकर्मा परियोजना के एरिया 6 के GM जे पी गुप्ता ने युवा अध्यक्ष गुड्डू सिंह पर बीसीसीएल द्वारा झूठा मुकदमा किया गया है और असंगठित मजदूर के बेरोजगार को ट्रक लोडिंग नहीं करने दिया जाता है | जिससे मजदुर भुखमरी की कगार पर है |
एक तरफ बीसीसीएल एरिया 6 के जी एम कह रहे हैं कि वो ट्रक नही रोक रहे और दूसरी तरफ मुकदमा कर रहे इससे साफ पता चलता है कि उनकी मनसा क्या है । साथ ही उन्होंने कहा कि 1500 सौ मजदूर लोडोंग से अपना जीविका चला रहे । वही सद्भावना ओयूट सोर्सिंग आने से ट्रक लोडिंग बैंड हो गया है जिससे मजदूर भुखमरी की कगार पर है साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एरिया 6 के जीएम समय रहते नही सुधरे तो हमलोग आंदोलन करते रहेंगे।
न्यूज टुडे झारखंड आप को रखे आप के आस पास के खबरो से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/