भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
धनबाद।
भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल। पढ़ें पूरी खबर……।
धनबाद। गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर जामताड़ा थाना क्षेत्र के पोसोइ और मोहड़ा गांव के बीच भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत दो गम्भीर रूप से घायल, घायलों को भेजा गया सदर अस्पताल जामताड़ा जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच किया रेफर। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गैस से लदा ट्रक जामताड़ा से नारायणपुर की और जा रही थी और तेल टैंकर नारायणपुर की और से जामताड़ा की और आ रही थी उसी दौरान एक कोयला ले जा रहे साइकिल सबार को बचाने के क्रम में दोनों में जोर दार टक्कर हो गई । जिसमें तेल टैंकर की चालक की मौत हो गई वही गैस लदे ट्रक के खलासी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से एक चालक और खलासी को गाड़ी से बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।4 घण्टे बीत जाने के बाद भी गैस लदे ट्रक के खलासी केबिन में फंसा हुआ है जिसे निकालने के लिए काफी मशक्कत की जा रही है
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही गाड़ी की परखच्चे उड़ गए। दोनों ही गाड़ी में पदार्थ से भरा हुआ था जिससे बहुत बड़ा दुर्घटना होने से बच गया। मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है वही गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे 5 घंटे से जाम है घटना के सूचना मिलते ही अगल बगल के गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।