भीषण सड़क दुर्घटना में 2 की मौत 9 लोग गंभीर रूप से घायल
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें,,,,,,,,,9386192053,,,,
(धनबाद)
भीषण सड़क दुर्घटना में 2 की मौत 9 लोग गंभीर रूप से घायल……..
धनबाद:धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र में आज अहले सुबह भीषण सड़क दुर्घटना घटी.जिसमे घटना स्थल पर ही 2 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.सभी घायलों का इलाज PMCH चल रहा है……. !
घटना के संबंध में आपको बता दें कि यह लोग हावड़ा से राजगीर के लिए घूमने जा रहे थे. जैसे ही NH 2 में राजगंज थाना क्षेत्र के पास गाड़ी पहुंची ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण पर खड़ी ट्रक में गाड़ी ने टक्कर मार दिया…….. !
जिससे घटनास्थल पर ही 2 की मौत हो गई और गाड़ी पर सवार 9 लोग घायल हो गए .जिसमें 7 लोगों की स्थिति गंभीर है. घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस ने सभी को पास के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए PMCH धनबाद रेफर कर दिया गया…….!
गाड़ी पर सवार पार्थो बनर्जी और अनन्या ने बताया कि हावड़ा के सत्रागाछी से राजगीर जा रहे थे. सभी लोग घटना के वक्त गाड़ी में लगभग सभी सोए हुए थे. घटना कब घटी किसी को मालूम नहीं है. घटनास्थल से ड्राइवर भी फरार हो गया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है……!
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053