
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
तोपचांची।
भीषण आग लगने से दोनों दुकाने जलकर हो गई राख।
अगर पेट्रोल पंप में पकड़ लेती आग तो हो सकता था बड़ा हादसा
धनबाद: के तोपचांची सुभाष चौक के पास उस समय अफरा- तफरी का माहौल हो गया।जब पेट्रोल पम्प से महज 10 कदम की दूरी पर ही सटे फल व पान दुकान में भीषण आग लग गई। तुरंत ही लोगों ने इसकी सूचना तोपचांची पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची।
देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी आग बुझाने में जुट गए ।
दुकानें जलकर हुई राख.
आग लगने से दोनों दुकान जलकर राख हो गया।मौके पर पहुंच कर ग्रामीणो ने आग पर काबू पाया।घटना के बाद दमकल की गाड़ी जब तक पहुंचे तब तक आग को लगभग काबू में कर लिया गया था फिर भी एहतियात के तौर पर दमकल कर्मचारियों ने पहुंच कर आग बुझाया ।
अगर पेट्रोल पंप भी आ जाती जद में तो हो जाती बड़ी घटना.
आग लगने के साथ ही ग्रामीण तुरंत ही बगैर समय गवाएं आग बुझाने में जुट गए जिससे आग पर काबू पा लिया गया क्योंकि लगभग 1 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची अगर ग्रामीण आग नही बुझाता तो पेटोल पंप आग के चपेटे आ जाता। ऐसे में किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे ,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053