भीम आर्मी भारत एकता मिशन का सदस्यता ग्रहण सह मिलन समारोह:वासेपुर के युवाओं ने थामा दामन
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन का सदस्यता ग्रहण सह मिलन समारोह:वासेपुर के युवाओं ने थामा दामन
NEWS TODAY धनबाद – भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तरफ से आज सदस्यता ग्रहण समारोह सह मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया।
ये भी पढ़े-चीन का दावा 563 मौते हुई कोरोनावायरस से-डाटा लीक में 24 हजार मौत का आकड़ा
वासेपुर, बायपास रोड स्थित एक निजी होटल में किये गए इस आयोजन में भीम आर्मी भारत एकता मिशन (सामाजिक संगठन) में आज भीम आर्मी के संस्थापक भीमपुत्र विजय कुमार आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार दिवाकर, कोषाध्यक्ष मुकेश बाबू आजाद, छत्तीसगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष मनोज लहरी, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पासवान, प्रदेश महासचिव विजय पासवान, समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता समारोह में उपस्थित थे।आज धनबाद जिला कमेटी का भी घोषणा तथा गठन हुआ जिसमें धनबाद जिला अध्यक्ष एजाज खान तथा समीर खान उर्फ चीकू खान को जिला महासचिव मनोनीत किया गया तथा बिन्देश्वर बाउरी,आफताब इमाम,एव शिवराज पासवान को उपाध्यक्ष, तथा जाहिद खान को जिला प्रवक्ता, विकास गुप्ता को मीडिया प्रभारी गोविंद पासवान को संगठन मंत्री, धनंजय हार्डी को जिला मंत्री बनाया गया वहीँ उपेन्द्र कुमार महतो को जिला महामंत्री ,विनय कुमार भुइया को जिला मंत्री आफताब आलम ,आरिफ खान व राहुल गुप्ता को जिला सचिव बनाया गया