भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को पुलिस ने किया नज़रबंद
1 min read
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को पुलिस ने किया नज़रबंद
NEWS TODAY- पुलिस द्वारा भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को रविवार की शाम लखनऊ के दलीबाग इलाके में स्थित राजकीय अतिथि निवास में नजरबंद किया गयाl ऐसा बताया जा रहा है कि,चंद्रशेखर घंटाघर चौक पर सीएए के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थेl भीम आर्मी के मीडिया प्रभारी अनुराग ने बताया कि चंद्रशेखर को नजरबंद किया गया है और उन्हें सीएए विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई हैl
ये भी पढ़े-तुर्की ने दो सीरियाई एयरक्राफ्ट मार गिराए
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा ने इस बात से इनकार किया कि भीम आर्मी प्रमुख को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा, “जब हमें गेस्ट हाउस में उनकी मौजूदगी का पता चला, तब वहां अतिरिक्त बलों को भेजा गया. हो सकता है, वह अपने संगठन की बैठकों के सिलसिले में आए होंl
चंद्रशेखर इन दिनों सीएए विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन करने के लिए देशभर में घूम रहे हैंl उन्हें इससे पहले, दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया थाl गौरतलब है कि चंद्रशेखर रावण ने हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के लिए गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा था. रावण ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा गृहमंत्री की विफलता है और उन्हें इसके लिए इस्तीफा देना चाहिएl