भीम आर्मी का आज प्रमोशन में आरक्षण को लेकर भारत बंद
1 min read
भीम आर्मी का आज प्रमोशन में आरक्षण को लेकर भारत बंद
NEWS TODAY- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया है। ये भारत बंद प्रमोशन में आरक्षण को लेकर बुलाया गया है। जिसका असर दिखने लगा है. इस बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर कहा कि ऐतिहासिक भारत बंद की शुरुआत जाफराबाद सीलमपुर दिल्ली से कर दी गई है दिल्ली के साथी जाफराबाद पहुंचे. आज संवैधानिक दायरे में रहते हुए पूरा भारत बंद किया जाएगा. भाजपा सरकार को बहुजनों की ताकत का एहसास करवाया जाएगा।
ये भी पढ़े-लंबे समय से फरार वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायायिक हिरासत में
इस बंद को कई राजनीतिक पार्टी का भी समर्थन मिला हुआ है. बिहार में इस बंद के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल सहित जनाधिकार पार्टी शामिल है. बिहार के भोजपुर में बंद समर्थकों ने पूर्वी रेलवे गुमटी के पास रेल ट्रैक पर बैठकर रेल परिचालन को बाधित कर दिया है. भारत बंद के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने बस स्टैंड के पास आरा-पटना-सासाराम मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया है.
चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर कहा कि मेरी पूरे बहुजन समाज से अपील है कि नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाना हमारा मौलिक अधिकार है. इसलिए शांतिपूर्ण ढंग से भारत बंद करवाएं. किसी भी अप्रिय घटना से बचें. भाजपा के लोग आपको उकसाने की कोशिश करेंगे किसी भी प्रकार के उकसावे में न आएं।