भारी मात्रा में शराब के साथ एक गिरफ्तार व 2 फरार
1 min read
(भवनाथपुर)
भारी मात्रा में शराब के साथ एक गिरफ्तार व 2 फरार….!
भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रो में अवैध तरीके शराब से बेचे जाने की गुप्त सुचना पर श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ नीरज कुमार ने स्थानीय थाना प्रभारी बीएन दुबे एवं पुलिस बल के साथ छापामारी अभियान चलाया।छापामारी के दौरान एसडीपीओ ने भवनाथपुर बाजार निवासी सन्नी कुमार के घर से 11 बोतल बियर, उपेन्द्र राम के घर से एक झोला पाउच तथा टाउनशिप सेल के आवासीय परिसर में अवैध तरीके से शराब बेच रहे बउवा के कवार्टर से एक पेटी अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ बउवा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर भवनाथपुर थाना लाया,जबकी पुलिस द्वारा छापामारी की भनक लगते ही अवैध शराब बिक्री की कारोबार में संलिप्त सन्नी और उपेन्द्र राम फरार हो गये।इस संबंध में एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि शराब कि अवैध तरीके से कारोबार में संलिप्त भवनाथपुर टाउनशिप मुख्य मार्ग स्थित तालाब के समीप अवस्थित लाइसेंसी सरकारी शराब दुकान को सील कर दिया गया है, वहीँ इस अवैध कारोबार में संलिप्त उक्त तीनो लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने साथ उन्हें गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेजा जायेगा।NEWSTODAYJHARKHAND.COM