भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एसडीपीओ ने की कार्रवाई
1 min read
बोकारो।
भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एसडीपीओ ने की कार्रवाई
चंद्रपुरा। चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कारीपानी स्थित सीसीएल के आवास से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। इस छापेमारी का नेतृत्व बेरमो एसडीपीओ आर राम कुमार कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर शाम पुलिस की टीम सादे लिबास में छापेमारी की।
अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब पचास लाख रूपए के अंग्रेजी शराब होंगे। पुलिस जब माल को जब्त कर रही थी, तो तीन 407 वाहन भर चुके थे। चौथे 407 वाहन में लोडिंग की जा रही थी। पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार की शाम करीब आठ बजे से शुरू की।
सूत्रों के अनुसार अवैध शराब का धंधा करने वाला व्यक्ति नकली शराब बनाकर झारखंड सहित आसपास के राज्यों में सप्लाई करता है। इस माल को होली पर्व में खपाने के लिए तैयार किया गया था। पुलिस के अनुसार सुबह मिलान किया जाएगा कि किस ब्रांड के कितने शराब पकड़ी गई है। छापेमारी दल में चन्द्रपुरा, बेरमो के थाना प्रभारी दलबल के मौजूद थे।