भारी मात्रा में अवैध देशी-विदेशी शराब जब्त
1 min read
न्यूज़ टुडे
गिरिडीह।
गिरिडीह में भारी मात्रा में अवैध देशी-विदेशी शराब जब्त
जब्त शराबों की अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये
एक पंचायत प्रतिनिधि समेत चार गिरफ्तार।
गिरिडीह,3फ़रवरी। गिरिडीह पुलिस ने शराब के अवैध धंधेबाजों को बड़ी चोट देते हुए बीती रात जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के परसाटांड़ में छापामारी कर भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब जब्त किया
है। जब्त शराबों की अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये बतायी जाती है। वंही मौके से पुलिस ने एक मालवाहक को भी जब्त किया है और इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। जिनमे एक पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हैं।
बताया जाता है कि जिले के पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा को निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग स्थित एक लाइन होटल में बड़े पैमाने पर अवैध शराब के कारोबार के संचालन की गुप्त सुचना मिली थी। यह भी जानकारी मिली थी कि शुक्रवार की रात को बड़े पैमाने पर मालवाहक पर लादकर शराब लाया गया है!
जिसे विभिन्न इलाके में खपाने की योजना है। उक्त सूचना के अलोक में डीएसपी टू जीतबाहन उरांव के नेतृत्व में शुक्रवार की मध्य रात्रि को एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने एक स्पेशल टीम गठित कर छापामारी का निर्देश दिया।
डीएसपी जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में गठित उक्त स्पेशल टीम जिसमे काफी संख्या में पुलिस के जवान भी शामिल थे शुक्रवार की रात्रि लगभग 11 बजे उक्त लाइन होटल में छापामारी की। जंहा से विदेशी शराब की कई बोतलें पुलिस दल ने बरामद किया।
बताया जाता है कि छपामारी में दौरान होटल से धराये व्यक्ति ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी!
जिसके बाद पुलिस परसाटांड़ गांव के एक घर में छापा मारा। वँहा से पुलिस ने लगभग 250 पेटी विदेशी शराब बरामद किया और एक मालवाहक ट्रक को भी पकड़ा जिसमें लगभग 500 पेटी शराब बरामद लदे थे। बरामद शराब विभिन्न ब्रांडों की है जिसका उत्पादन हरियाणा में किया गया था। इन शराबों की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख बतायी जा रही है।
छपामारी के दौरान धराये सभी चारो लोगों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने मामले में पंचायत प्रतिनिधि के अलावे जिन अन्य तीन लोगों को हिरासत में लिया है उनमे दो व्यक्ति उक्त पंचायत प्रतिनिधि का ही रिस्तेदार बताया जाता है।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखे आप के आस पास के खबरों से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है&newstodayjharkhand@gmail.com wstsaap 9386192053/