भारत रत्न बाबासाहेब, डॉ भीम राव अम्बेडकर, की जयंती पर पूरा देश कर रहा है नमन
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बधाई देते हुए उन्हें नमन किया।
नई दिल्ली : बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को बधाई देते हुए उन्हें नमन किया।
पिछले कुछ दिनों में आंबेडकर प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त किये जाने की हाल की कई घटनाओं के मद्देनजर इस बार आंबेडकर जयंती के मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आंबेडकर जयंती पर देशवासियों को बधाई देते हुए,
कहाकि बाबा साहब आंबेडकर ने जातिवाद और पूर्वाग्रहों से मुक्त एक ऐसे भारत के लिये आजीवन संघर्ष किया, जहां महिलाओं और समाज के उपेक्षित लोगों को बराबरी के आधार पर आर्थिक और सामाजिक अधिकार प्राप्त हों।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ”डॉ. बी आर आंबेडकर की जयंती के अवसर पर मैं अपने राष्ट्रीय जीवन की इस मूर्ति को सादर नमन करता हूं
और सभी देशवासियों को तहे दिल से बधाई देता हूं।” उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे जिनका हमारे समाज और राष्ट्र पर प्रभाव आज भी प्रासंगिक है और हमेशा रहेगा। वह एक शिक्षाविद और अर्थशास्त्री, एक विद्वान और नीति शास्त्री, एक असाधारण विधिवेत्ता और संविधान विशेषज्ञ थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ हम बाबासाहेब की दिखाई राह पर चलते रहेंगे।
यह भी पढ़ें :
अंबेडकर को है आज के समाज से खतरा, बदायूं में मूर्ति की रखवाली करता पुलिसवाला
अंबेडकर मेमोरियल उद्घाटन कार्यक्रम में मोदी का हमला, “जीवित रहते कांग्रेस ने बाबा साहेब को किया अपमानित”
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.
देश में आंबेडकर प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त किये जाने की हाल की कई घटनाओं के मद्देनजर इस बार आंबेडकर जयंती के मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। केंद्र ने पहले ही राज्य सरकारों को अलर्ट जारी किया हुआ है।
दो अप्रैल के भारत बंद के बाद सुरक्षा को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद है। इसके अलावा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जुलूस या शोभायात्राएं परंपरागत मार्ग से ही निकाली जाएं। साथ ही जुलूस निश्चित समय से शुरू होकर समय से ही सम्पन्न हो।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com