
भारत मे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 28, सभी विदेशी यात्रियों की होंगी जांच
NEWS TODAY-चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस ने दुनिया भर के करीब 70 देशों में अपना पैर पसर चूका है. कोरोना वायरस ने अब भारत में लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं.
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 28 मरीज पाए गए हैं. इनमें से केरल में शुरुआत में मिले तीन लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ’17 लोगों का इटालियन ग्रुप है. इस ग्रुप में 1 भारत्तीय है, जो ड्राइवर है.
स्वस्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इसके साथ ही कहा कि भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय विमान के यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार को भी डॉक्टरों की टीम को मजबूत करने को कहा गया है, जिससे कि मामले बढ़ने पर दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के केस में हमें चला कि पीड़ित कम से कम 66 लोगों के संपर्क में आए थे. उनके आगरा में परिवार के 6 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए
वहीं सरकार की तैयारियों का जिक्र करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा, 15 लेबोरेटरी पहले स्टेबलिश हो चुकी थी. अभी 19 और लैब स्टेबलिश किया है, यानी टोटल 34 लैब हैं. वहीं ईरान से भारत आने वालों के लिए ईरान में लैब बनाने के लिए आज सामान भेजा जाएगा और इस मुद्दे पर 3 बजे ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में चर्चा भी होगी.’
स्वास्थ मंत्री ने बताया कि एयरपोर्ट पर अभी तक कल शाम तक 5 लाख 89 हजार लोगों की स्क्रीनिंग हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे वायरल की तरह ही इसका ट्रीटमेंट किया जा रहा है. इस वायरस में मोर्टालिटी रेट बस 2 फीसदी है. हालांकि इस वक्त लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
हर्षवर्धन ने कहा, बच्चों को स्कूल भेजने की कोई मनाही नहीं है, लेकिन स्कूल में भीड़-भाड़ से बचें. वहीं पीएम मोदी के होली मिलन समारोह में शरीक न होने की खबर को लेकर उन्होंने कहा, ‘पीएम ने भी कहा कि कोरोनावायरस में पार्ट नहीं लेंगे. हम भी कह रहे हैं कि गैदरिंग्स अवॉइड किया जाय.’