
भारत में 2.16 लाख तो पूरी दुनिया में 66 लाख के पार है कोरोनावायरस के मामले
NEWSTOAYJ – कोरोनावायरस महामारी से इन दिनों भारत समेत दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं. भारत में अब तक 216919 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 6075 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं. फिलहाल देश में 106737 एक्टिव केस हैं और 104107 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, दुनियाभर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 66 लाख के ऊपर जा चुका है. साथ ही 3 लाख 89 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैl
ये भी पढ़े…
46 नए कोरोनावायरस मरीजों के मरीजों के साथ झारखण्ड में कुल मामला 827