
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब- दुनिया में 6.2 मिलियन
NEWSTODAYJ – कोरोनावायरस महामारी से इन दिनों भारत समेत दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं. भारत में अब तक 198706 लोग से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 5,598 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं. फिलहाल देश में 97581 एक्टिव केस हैं और 95526 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, दुनियाभर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 62 लाख के ऊपर जा चुका है. साथ ही 3 लाख 73 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैl
ये भी पढ़े..
मंगलवार को 9 कोरोना मरीज मिलने के बाद धनबाद में कुल संख्या 70 हुई
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अब तक कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा दुनियाभर में 6,372,447 हो गया है, जबकि अमेरिका में 1,831,435, ब्राजील में 555,383, रूस में 423,186, ब्रिटेन में 279,392, स्पेन में 239,932, इटली में 233,515, भारत में 207,183, फ्रांस में 188,450, जर्मनी में 183,879, पेरू में 170,039 लोग संक्रमित हैं. WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि विश्व में कोरोना महामारी से लगभग 6.2 मिलियन के करीब लोग संक्रमित हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 113,198 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही इस दौरान 4242 लोगों की मौत हुई है.