भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए सीरिज को 2-1 से अपने नाम
1 min read
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए सीरिज को 2-1 से अपने नाम
NEWS TODAY खेल- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए सीरिज को अपने नाम कर लिए हैl रोहित शर्मा का शानदार शतक और विराट कोहली के 89 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दियाl बता दें कि, 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 47.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर आसानी से जीत दर्ज कीl रोहित शर्मा ने 119 रनों की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गयाl वहीं विराट कोहली को तीन मैचों में दो अर्धशतक लगाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गयाlबेंगलुरु वनडे में शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गयाl वहीं विराट कोहली ने सीरीज में 183 बनाए और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गयाl बता दें भारत ने ऑस्ट्रेलिया से पांचवीं बार वनडे सीरीज जीतीl वहीं भारत की ये पिछली 17 में से 15वीं वनडे सीरीज जीती हैl
ये खबर पढ़े यहां क्लिक करे
इससे पहले स्टीव स्मिथ के 9वें वनडे शतक के बावजूद भारत ने आखिरी दस ओवर में शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट पर 286 रन पर रोक दियाl जवाब में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की आसान पिच पर 15 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. फॉर्म में चल रहे केएल राहुल (19) के जल्दी आउट होने के बाद रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिये 137 रन की साझेदारी करके भारत की जीत तय कीl ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान शिखर धवन के चोटिल होने के कारण राहुल ने रोहित के साथ पारी का आगाज कियाlभारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘बहुत संतोष’ है कि उनकी टीम ने वनडे श्रृंखला में ऐसी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन जैसे खिलाड़ी हैं। कोहली ने तीसरे वनडे में सात विकेट से मिली जीत के बाद कहा,‘‘यह ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली बार से बेहतर है। इसमें स्टीव, डेविड और मार्नस है। इसकी गेंदबाजी शानदार है। हम पिछली श्रृंखला में आखिरी तीन मैच हार गए थे लेकिन यहां पहला मैच हारने के बाद बाकी दो मैच जीतना अधिक संतोषजनक है। उन्होंने कहा,‘‘हम यहां से आगे ही बढना चाहते हैं। पिछले साल घरेलू श्रृंखला हारने के बाद यहां इस तरह वापसी करना शानदार है।