भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा वाहनों की मेगा नीलामी का हुआ आयोजन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
धनबाद।
भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा वाहनों की मेगा नीलामी का हुआ आयोजन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
धनबाद। मंगलवार को गोल्फ ग्राउंड में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा वाहनों की मेगा नीलामी का आयोजन हुआ । इस नीलामी में धनबाद , गिरीडीह , हजारीबाग और बोकारो चार जोन से डिफाल्टरों के पास बकाया 2.23 करोड़ की राशि के एवज में सीज की गई सवारी ढोने वाले ऑटो , माल वाहक ऑटो , कार सहित छोटी बड़ी 56 वाहनों की नीलामी की गई।
हीरापुर ब्रांच मैनेजर अभय कुमार ने बताया कि इस तरह की नीलामी ग्राहकों के लिए सबब है जो फाइनेंस में गाड़ियां खरीदते तो जरूर है पर समय पर क़िस्त की राशि की अदायगी नहीं करते है।
फाइनेंस की राशि जबतक बैंक को पे नहीं हो जाता तबतक बैंक ही उस गाड़ी का असल मालिक होता है। इस तरह के नीलामी परिक्रिया अपनाकर बैंक राशि वापस लेती है।
ऐसे आयोजन डिफाल्टरों के बीच भी एक तरह सन्देश देने का काम करती है।