भारतीय महिला फुटबॉल टीम उज्बेकिस्तान से हारी
1 min read
अंकारा।
भारतीय महिला फुटबॉल टीम उज्बेकिस्तान से हारी
अंकारा। भारतीय महिला फुटबॉल टीम को तुर्किश महिला कप में उज्बेकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में उज्बेकिस्तान ने भारतीय टीम को 1-0 से हरा दिया। उज्बेकिस्तान की बुरहानोवा मलिका ने मैच का एकमात्र गोल चौथे मिनट में किया जिसके बाद भारतीय टीम पूरे मैच के दौरान बराबरी का गोल दागने का प्रयास करती रही पर उसे सफलता नहीं मिली। उज्बेकिस्तान की टीम ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कई हमले किये जिस कारण गोलकीपर अदिति चौहान को उन्हें रोकने के लिए लगातार प्रयास करने पड़े। डेंगमेई ग्रेस ने लंबी दूरी से कुछ प्रयास किए पर उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली। इस दौरान पहले हाफ में पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन किया।
डिफेंडर दालिमा छिब्बर और स्वीटी देवी ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हए। इस मैच में भारत को बराबरी पर आने का एक अवसर अंतिक्ष क्षणों में मिला पर भारतीय स्ट्राइर अंजू तमांग गोल करने में नाकाम रहीं।