भारतीय जनता पार्टी विपक्षियों का किया पुतला दहन
1 min read
धनबाद।
धनबाद समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे छोटे खान..9386192053…..
भारतीय जनता पार्टी विपक्षियों का किया पुतला दहन…..
(धनबाद) विपक्षियों द्वारा विधान सभा नही चलने देने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने राज्य व्यपी कार्यक्रम के तहत आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विपक्षियों का पुतला दहन किया गया । साथ ही बिपक्षियो के खिलाफ जम कर नारेवाजी की गई |
वही भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा की जिस प्रकार रघुवर दास काम कर रहे है गरीबो के लिए ग्रामीणों और युवाओ के लिए महिलाओ के लिए जिस प्रकार से योजनाए चला रही है….
इससे बिपक्ष घबरा गया है चूँकि बिपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है वह लगातार भ्रम फ़ैलाने का काम कर रहा है भूमि अधिग्रहण संसोधन बिधेयक बिल जो प्रान्त गावो कस्वो की बिकाश को तय करेगा इसके खिलाफ बिपक्ष लगातार आंदोलन कर रही है…
साथ विधान सभा जहा की गरीब जनता की योजनाए धरातल पर आती है और वह बिपक्ष बाधित करने का काम कर रही है | भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वैसे राजनितिक दल जेएमएम कांग्रेस जेवीएम लगातार अलग राज्य के मामले में आंदोलन कर रहा था….
वो जचने का काम किया और आज जब झारखण्ड फल फूल रहा है झारखण्ड समृद्धि की और जा रहा है ये लोग बिकाश का बढ़ा बनने का काम कर रहा है | भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत पर बिपक्षियो का बिरोध करेंगी…..
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053