भारतीय एकता शेर सेना ने कैंडल मार्च निकालकर रणधीर वर्मा चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन से खूनी संघर्ष में हमारे एक भारतीय कर्नल समेत 20 जांबाज सैनिकों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।भारतीय एकता शेर सेना के सदस्यों ने शहीद हुए सैनिकों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।भारतीय एकता शेर सेना की अगुवाई करते हुए संस्थापक रंजन गुप्ता ने कहा हम सभी अपने देशभक्त जांबाज सैनिकों का हार्दिक नमन करते हैं, शहीदों के परिवारों के लिए हम सारे भारतीय संवेदना व्यक्त करते है।
यह भी पढ़े…
कोरोना संक्रमित मरीज से कराया गया योग, डॉक्टरों ने कहा बढ़ेगा मनोबल…
उन्होंने सरकार से आग्रह किया की इस कपटी चीन को जिसने हमेशा धोखे से हमला किया है उसे अब करारा सबक सिखाए और समस्त भारतीयों से अपील कि चाइना में बने सामग्रियों का सख्ती से बहिष्कार करें। वहां उपस्थित भारतीय एकता शेर सेना के सदस्यों ने चीन विरोधी नारे लगाए। लॉक डाउन की कठिन परिस्थिति में आज 51वें दिन लगातार भारतीय एकता शेर सेना ने मानवता का फर्ज एवं दैनिक कर्तव्य निभा कर जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया तथा रणधीर वर्मा चौक में वीर जांबाज भारतीय सैनिकों को 2 मिनट तक मौन रखकर श्रद्धांजलि देकर सेल्यूट किया। भोजन वितरण तथा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में , भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक रंजन गुप्ता, मृत्युंजय चौरसिया, रविंदर सिंह, श्याम महतो, सोनू उपस्थित थे।