भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने वैद्यनाथ-बासुकीनाथ श्रावणी पूजा के लिए हेमंत सरकार से की मांग-निर्णय नहीं होने पर न्यायलय का करेंगे रुख
1 min read
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने वैद्यनाथ-बासुकीनाथ श्रावणी पूजा के लिए हेमंत सरकार से की मांग-निर्णय नहीं होने पर न्यायलय का करेंगे रुख
NEWSTODAYJ देवघर – कोरोनावायरस के इस घडी में सभी तरह की पाबंदियों ने रोजाना के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया हैl कई तरह के धार्मिक स्थल भी बंद पड़े है जिसे कुछ शर्त के साथ खोल दिया गया हैl वहीँ श्रावण महीने में देवघर और बासुकीनाथ का मंदिर इस कोरोना दौर में सूना पड़ा हैl इसे लेकर भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने बाबा वैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा की अनुमति देने व विश्वव्यापी श्रावणी मेला का आयोजन करने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है। बताते चले कि मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में सांसद ने कहा है कि इन मंदिरों का वर्णन स्कंद पुराण, ब्रह्म पुराण, शिव पुराण व पद्म पुराण में है। इन मंदिरों में पूजा और कांवर यात्रा कभी बंद नहीं हुई।
ये भी पढ़े..
धनबाद वासेपुर के राणा शहबाज की साउदी अरब में कोरोना से हुई मौत
यहां तक कि 16वीं, 17वीं व 18वीं शताब्दी में मुगल आक्रमण के समय भी यहां पूजा व कांवर यात्रा चलती रही। 19वीं सदी में जब कालरा व प्लेग का कहर टूटा तो भी इन मंदिरों में पूजा बंद नहीं हुई। कोविड-19 की इस वर्तमान आपदा के समय वैद्यों के नाथ- वैद्यनाथ के मंदिर में पूजा पर रोक रोक लगाए रखने व श्रावणी मेला के आयोजन नहीं किए जाने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं पर चोट पहुंचेगी। सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि श्रद्धालुओं के हित को देखते हुए श्री वैद्यनाथ और बासुकीनाथ मंदिर में आमलोगों को पूजा की अनुमति दी जाए व श्रावणी मेले का आयोजन भी किया जाए। उन्होंने कहा है कि अगर इस पर निर्णय नहीं हुआ तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।