भाजपा सरकार जन समस्याओं के समाधान में पूर्णता विफल, हरिप्रसाद पप्पू
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,9386192053,,,,,,,,
(धनबाद)
भाजपा सरकार जन समस्याओं के समाधान में पूर्णता विफल, हरिप्रसाद पप्पू,,,,,,,! 
(धनबाद)-रणधीर वर्मा चौक पर मासस द्वारा जन समस्याओं के समाधान हेतु एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया धरना की अध्यक्षता कामरेड हरिप्रसाद पप्पू जिला अध्यक्ष ने किया उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जन समस्याओं के समाधान में पूर्णता विफल है,,,,,,,!
जनता का ध्यान बांटने हेतु जुमलेबाजी मंदिर और क्षेत्रीय संप्रदायिकता जैसी भावनात्मक उन्माद फैलाने में अग्रसर है कारपेट कंपनियां ही सिर्फ फल-फूल रही है बाकी लोग त्रस्त है सेना जैसी महत्वपूर्ण संस्था से डेढ़ लाख से निकली और घोटाला का दोषी सरकार जनता को बहलाने फुलाने में लगी गद्दी पाने के लिए धनराशि खर्च कर रही है,,,,,,,!
झारखंड राज्य की भाजपा की रघुवर सरकार बनी है श्री पप्पू ने कहा कि जनता आने वाली चुनाव में इनको सबक सिखाने को तत्पर है उन्होंने यह भी कहा कि धनबाद में जन समस्या और कोई बात नहीं रह गई है यहां की ट्रैफिक व्यवस्था सबसे बड़ी समस्या है हाईवा का परिचालन जो समयानुसार नहीं होता है,,,,,,,,!
हाईवा के चलते बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं होती है लोग मारे जाते हैं इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए सूखाग्रस्त क्षेत्र को घोषित करने को लेकर हरिप्रसाद पुणे उपायुक्त को एक पत्र सौंपा धरना में मार्क्सवादी समिति के कई सदस्य मौजूद थे,,,,,,,,,,,,!
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053