भाजपा नेत्री बॉबी पांडे को जान मारने की मिली धमकी जाने पूरा मामला
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,9386192053,,,,,,,,,
(धनबाद)
भाजपा नेत्री बॉबी पांडे को जान मारने की मिली धमकी……….!
धनबाद। भाजपा नेत्री बॉबी पांडे मनईटांड़ बस्ती के रहने वाले दीपक कुमार गुप्ता से जान का खतरा बताया है। आज गांधी सेवा सदन में मिडिया में बयान देकर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
बॉबी पांडे ने बताया कि 2016 में दीपक ने उसे विश्वास में लेकर देवघर ले जाकर शादी रचाई। इसके बाद साल भर तक शारीरिक शोषण करता रहा पर समाज के बीच आकर अपनाने से इंकार करता रहा।
क्या है पूरा मामला……!
बॉबी पांडे मनईटांड़ के रहने वाली है और अपने आप को भाजपा नेत्री भी बताती है आज बॉबी पांडे ने गाँधी सेवा सदन में मीडिया के बीच अपनी बातें बताते हुए कही दीपक गुपता हमे जान मारने की धमकी दे रहा है और मुझे केस उठाने की जोर डाल रहा है जिसके वजह से काफी डर गई हूं और इसके मामले की लिखित सिकायत धनसार थाना में दी हु ताकि मुझे इंसाफ मिल सके…….!
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के ख़बरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053