भाजपा की योगी सरकार बलात्कार के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने का काम कर रही हैः सीता राणा
1 min read
धनबाद।
भाजपा की योगी सरकार बलात्कार के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने का काम कर रही हैः सीता राणा
धनबाद। उन्नाव रेप पीड़िता के मौत के बाद विपक्ष ने इसे आड़े हाथों लेते हुए भाजपा सरकार को जम कर लथाड़ाते हुए धनबाद के जिला महिला कांग्रेस कमिटि की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने उन्नाव रेप पीड़िता के मौत के बाद कहा कि यह हत्या का मामला है । भाजपा की योगी सरकार बलात्कार के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने का काम कर रही है। न्याय के लिए पीड़िता ने अपना परिवार खो दिया मगर भाजपा की मोदी योगी सरकार ने कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से नही नकाला और उसके बचाव में दलीलें दिलवा रही है। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि उन्नाव पीड़िता के लिए न्याय की मांग करती है और योगी सरकार अविलंब कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग करती है। सीता राणा ने आरोप लगाया कि भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा झूठ का पुलिंदा भाजपा सरकार में बेटी न्याय मांगने पर बीच सड़क रोंदी जाती है।