भाजपा की जीत पर वासेपुर के हाज़ी जमीर आरिफ की कलम से मुबारकबाद
1 min read
(धनबाद)
भाजपा की जीत पर वासेपुर के हाज़ी जमीर आरिफ की कलम से मुबारकबाद….!
धनबाद:-आज लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम हम लोगों के सामने आ चुका है जिसका हम सभी को बेशबरी से इन्तेज़ार था जिसमे एन.डी.ए की टीम रिकॉर्ड मतों से विजयी हुई है। इस अप्रत्याशित जीत के नायक एवं विजयी टीम के कप्तान हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी समस्त टीम विशेष रूप से हमारे धनबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र से जीत की तिकड़ी दर्ज़ करने वाले हमारे माननीय सांसद महोदय श्री पशुपतिनाथ सिंह जी को मैं बहुत बहुत मुबारकबाद देता हुँ और आशा करता हुँ की आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे भारत देश के विकास का रथ प्रगति एवं उन्नति के पथ पर निरंतर अग्रसर होता चला जाएगा तथा जिस मज़बूती और उम्मीद के साथ धनबाद की समस्त जनता ने अपने लोकप्रिय नेता श्री पशुपतिनाथ सिंह जी को तिसरी बार सांसद के रूप में चुना है तो मैं आशा करता हुँ की वो हमेशा की तरह इस बार भी धनबाद की जनता की उम्मीदों पर फिर से खरे उतरेंगे और धनबाद का नाम उज्जवल करेंगे। धनबाद में जो भी जन समस्यायें है उसका शीघ्र निदान और
धनबाद की ज़रूरतों की पूर्ति करते हुए श्री पशुपतिनाथ सिंह जी अपने आगामी पाँच वर्ष के कार्यकाल को स्वर्णिम अक्षरों में लिख धनबाद की जनता द्वारा उन पर दिखाए गए विश्वास का वो पूरा मान रखेंगे। साथ ही मेरी संताव्ना एवं संवेदनायें पराजित टीम के साथ हैं। चुनाव एक प्रकार की प्रतियोगिता के समान होता है जिसमे किसी एक दल की जीत तो किसी दल की हार होना स्वभाविक है। हार से निश्चित रूप से निराशा ही प्राप्त होती है किंतु इससे हताश होने के बजाये सिख लेने की आवश्यकता है और आत्म मंथन एवं विश्लेषण करते हुए अपनी कमियों को दूर करने की ज़रूरत है।
और वैसे भी गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले। मैं फिर से पक्ष विपक्ष और समस्त देशवाशियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभ कामनायें देता हुँ और ईश्वर से कामना करता हुँ की हमारा भारत देश सफलता की अनेकों उंचाईयों को छुए तथा देश की एकता और अखंडता बरकरार रहे और आने वाला सवेरा अपने भारत देश में अमन, सुख, चैन, शांति, खुशहाली, आपसी भाईचारा, विकास, सौहार्द सहित खुशियों भरा एक नया उजाला लेकर आए
जय हिन्द जय भारत।
हाजी ज़मीर आरिफ (समाजसेवी),
गुलज़ारबाग, वासेपुर, धनबाद।NEWSTODAYJHARKHAND.COM