भागाबांध:ओपी प्रभारी का पुतला दहन जाने क्या है मामला
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
धनबाद: के रणधीर वर्मा चौक पर झारखण्ड प्रदेश महिला जदयु द्वारा भागाबांध ओपी प्रभारी का पुतला दहन किया गया।
भागाबांध के पेटिया बस्ती में नाबालिग लड़कियों के साथ जो निर्मम रूप से 4 लड़कों द्वारा दुष्कर्म किया गया था,
इसमें तीन दुष्कर्मी अभी भी फरार है,
और अभी अपने क्षेत्र बेधड़क में घूम रहे हैं साथ ही आरोपियों के द्वारा पीड़िता परिवार वालों को केस उठाने के लिए धमकी दे रहे हैं ।
जबकि इसकी शिकायक थाने में भी किया गया था लेकिन भाग बांध ओपी के प्रभारी कान में तेल डाल कर सो रहे हैं।
महिला जदयु ने थानेदार पर आरोप लगते हुए कहा की ओपी प्रभारी अपनी जिम्मेवारी को भूलकर शाम के समय नशीले पदार्थ का सेवन किया करते हैं और क्षेत्र में जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना उन्हें नहीं है।
आंदोलन कर रहे महिलाओ ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर अविलंब सभी दुष्कर्मियों को नहीं पकड़ा गया तो महिला जनता दलयू उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेगी।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे:newstodayjharkhand.com watsaap9386192053