भाई के शव को झाड़ियों में फेंके जाने को गलत ठहराया बड़े भाई ने: पढ़े पूरी खबर
1 min read
(धनबाद)
भाई के शव को झाड़ियों में फेंके जाने को गलत ठहराया बड़े भाई ने पढ़े पूरी खबर,,,,!
धनबाद:- में पिछले दिनो झाड़ी में शव पाए जाने के मामले में मृतक के परिजन शनिवार को धनबाद प्रेस क्लब पहुंचे और मीडिया में छपी खबर का खंडन किया। मृतक के भाई का कहना है कि शव को छोड़ कर भाग नही गया था बल्कि नदी में रख कर आया था। हालांकि उसने स्वीकार किया कि उसने अत्यधिक शराब पी रखी थी।और शव से बदबू आने के कारण कोई कंधा देना नही चाह रहा था। ऐसे में उन्हें शराब पिलानी पड़ी।जबकि भाई की पत्नी का कहना है कि उसका इस प्रकरण से कोई वास्ता नही है।आपको बता दें कि भूली सी ब्लॉक में रहने वाले 60 वर्षीय ओम प्रकाश पांडेय की मौत पिछले दिनों हो गयी थी। वह भूली क्षेत्रीय अस्पताल में ही रहता था और भीख मांगकर गुजारा करता था। उसे लीवर की बीमारी थी और इलाज कराने में असमर्थ था। उसकी मौत के बाद दाह संस्कार के पैसे नहीं होने पर क्षेत्रीय अस्पताल के कर्मियों ने चंदा इकट्ठा किया। एकत्रित किए गए तीन हजार रुपये मृतक के भाई धर्मराज को दे दिया। पैसे मिलते ही वह शव लेकर निकल गया। शव को बी ब्लॉक स्कूल के पास ले गया और रेलवे ट्रैक के समीप झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। दाह संस्कार के लिए मिले पैसे शराब मं उड़ा दिए ।
बाद ने धर्मराज ने बचने के लिए थाने में जाकर शव के गुम हो जाने की झूठी सूचना भी दी। उसका कहना था की वह शव जलाने के लिए माचिस लाने गया था और जब लौटा तो शव गायब पाया।
सुबह कुछ लोगो ने कफन में लिपटे शव को देखा और पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव को सूचना दी। उनके पहुंचने पर शव को पहचाना गया और धर्मराज को सूचना दी गई। शव मिलने की खबर सुनने के बाद भी वह आने को तैयार न था। उसे पुलिस से शिकायत की बात कहकर बुलाया गया। स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर फजीहत की थी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM