भरूच मेहता के घर मे जदयू पार्टी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन
1 min read
(गढ़वा)
भरूच मेहता के घर मे जदयू पार्टी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन……
गढ़वा : जिले के कांडी बाजार स्थित भरूच मेहता के घर मे जदयू पार्टी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन रविवार को हुआ। मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा के जदयू प्रत्याशी-ब्रह्मदेव प्रसाद ने दिप प्रज्वल्लित कर,नारियल फोड़ कर,फीता काट कर प्रखण्ड चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया। श्री प्रसाद ने कार्यालय उदघाटन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सपना है कि क्षेत्र के प्रत्येक घरों में खुशहाली हो व प्रत्येक किसानों के खेतों में हरियाली होउन्होंने बताया कि एक आह्वान पर विश्रामपुर विधानसभा के सैकड़ों लोगों ने रक्त दान किया। वहीं 23 अक्टूबर को जन आशीर्वाद महारैली ने यह बता दिया था कि ब्रह्मदेव सबों के दिलों में बसे हैं। उन्होंने 23 दिसंबर को विजय जुलूस में सभी लोगों को शामिल होने के लिए आह्वान किया। कहा कि 30 नवम्बर को आपका 30 सेकंड विश्रामपुर का तकदीर बदल सकता है। उन्होंने कहा कि यदि लोगों का साथ मिला तो विधायक बनकर क्षेत्र की दशा व दिशा बदल दूंगा। उन्होंने सोंच-समझ कर मतदान करने के लिए लोगों से अपील की। कहा कि मूल भूत समस्याओं से मुक्ति पाने,विकास की नई किरण बिखेरने के लिए व क्षेत्र में विकास की परचम लहराने के लिए जदयू को अवश्य सपोर्ट करें। मौके पर-प्रखण्ड अध्यक्ष-सुनील कुमार, पंकज कुमार शर्मा,बलराम सोनी,राजेश मिश्रा,संतोष मेहता,मुरली सिंह,संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM