बड़ी दुर्भाग्य की सड़क कीचड़ से “सनी” है : अभिमन्यु
1 min read
(गढ़वा)
बड़ी “दुर्भाग्य” की सड़क कीचड़ से “सनी” है : अभिमन्यु
संवाददाता-विवेक चौबे।
गढ़वा : चुनाव नजदीक आते ही हर गलियों में सुबह,शाम व रात,बिना समय देखे असमय नेतागण इन दिनों हर गलियों से गुजरते दिख रहे हैं।नवरात्र राजनीतिक पार्टी के नेताओं के लिए मात्र बहाना है।चुनाव में सफलता हासिल करने के लिए पूजा पंडालों का भ्रमण व माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।जी हां,कभी कांग्रेसी नेता तो कभी बीजेपी तो कभी बसपा तो कभी झामुमो।आपको बता दें कि अष्टमी तिथि के पूजा अवसर पर मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी सह झामुमो युवा नेता-अभिमन्यु सिंह उर्फ बब्लू सिंह भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सभी पूजा पंडालों का भ्रमण किया।साथ ही माता रानी से हाथ जोड़कर क्षेत्र की सुख,शांति व समृद्धि की कामना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने ग्राम हरिगावां के पूजा पंडाल के प्रांगण में तकरीबन 09:30 बजे रात्रि में संबोधित करते हुए कहा कि हम जहां गाड़ी खड़ा किए, वहां से पैदल चलकर आना पड़ रहा है।सड़क कीचड़ से सनी हुई है।उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि सड़क नाम चीज है ही नहीं,किन्तु फिर भी आपलोग ऐसे दो नेताओं को चुनते आ रहे हैं,जिसे अब नहीं चुनना चाहिए।उन्होंने कहा कि माननीय ददई दुबे व मंत्री-रामचंद्र चंद्रवंशी के सामने हम पैदा लिए हैं।उनके विरोध में हमने चुनाव लड़ा और सेकंड पोजिशन पर आए।यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है,लेकिन दुर्भाग्य यह कि उनके सामने पैदा लिया हुआ लड़का आज उनके विरोध में चुनाव लड़ रहा है। उसके पीछे अगर कोई कारण है तो यह सड़क।उन्होंने लोगों को बताया कि कुछ नेता आते हैं,जो जात-पात,सम्प्रदाय में विभाजित कर देते हैं।अगर जाती की बातें करनी है तो हम सभी मानव जाति के लोग हैं,सभी इंसान हैं,जानवर नहीं।अगर जाती में पहले आती है तो वह मानव जाति है।उन्होंने कहा कि अगर यह सड़क बनेगी तो हमारे लिए,उनके लिए,सबके लिए यह सड़क काम आएगी।किसी जाति विशेष को नहीं।उन्होंने कहा कि जात-पात,सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर जो नेता आपके व समाज के लिए समर्पित है,वैसे लोगों का चुनाव करें,जिससे विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जो विकास छूटा हुआ है,वह विकास साफ-साफ दिखे।अगर कोई विकास कर सकता है तो केवल युवा ही।उन्होंने कहा कि हरिगावां के धरती पर मैं आपके भाई-भतीजे के रूप में आया हूँ,न कि नेता के रूप में।उन्होंने उपलब्धियां बताते हुए कहा कि जिस भीम बराज पुल से भंडरिया सेमौरा की ओर जाते हैं,नेताओं ने 35 वर्षों तक केवल आश्वाशन दिया।यह आपका बेटा, आपका भाई संघर्ष करके बनवाने का कार्य किया।साथ ही बताया कि भंडरिया से सुंडिपुर तक नाहर का लड़ाई लड़ कर बनाने का कार्य किया।उन्होंने कहा कि जिस दिन आप सब हमें पावर देंगे,उस दिन मैं हरिगावां में आपके द्वारा बताए गए निर्देशानुसार काम करूंगा।यह मैं माता रानी के सामने वादा करके कहता हूं कि विकास नाम शब्द निखरते दिखाऊंगा।उन्होंने कहा कि चुनाव में कोई पार्टी जैसे-बीजेपी,कांग्रेस झामुमो आदि न देखें।केवल समर्पित नेता देखें।मौके पर-मीडिया प्रभारी-राहुल दुबे,प्रमोद बिहारी मिश्र, रिंकू सिंह,सत्यनारायण ठाकुर,प्रमोद पासवान,रिंकू पासवान,अक्षयबर नाथ चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM