ब्लॉक परिसर में खड़ी बिना नंबर की नयी मोटरसाइकिल की हुई चोरी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
गढ़वा।
ब्लॉक परिसर में खड़ी बिना नंबर की नयी मोटरसाइकिल की हुई चोरी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
(संवाददाता-विवेक चौबे)
गढ़व। जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय परिसर से विनय कुमार की बिना नंबर की मोटरसाइकिल अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी कर ली गयी। घटना शनिवार की है। बता दें की विनय कुमार ग्रामीण विकास विभाग काॅमिनिटी काॅडिनेटर के पद पर पदस्थापित हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की सुपर स्पलेंडर मोटर साइकिल JH03F – 9734 रंग-लाल -काला(मिक्स) है। दिन के तकरीबन 12 से 1 बजे के बीच में उक्त गाड़ी गायब हो गई है। उन्होंने बताया कि मैं बाईक को ब्लॉक परिसर में खड़ा कर कार्यालय में गया था । लगभग एक घंटा बाद बाहर आया तो मोटरसाइकिल गायब था। उक्त गाड़ी विनय कुमार के चचेरा ससुर उपेन्द्र कुमार रवि के नाम से पंजीकृत है। उन्होंने काफी खोज बीन की किन्तु गाड़ी मिल न सकी। तब उन्हें संदेह हुआ कि मेरी गाड़ी किसी अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी कर ली गई।रविवार को मोटरसाइकिल चोरी होने की लिखित जानकारी कांडी थाना में देकर चोरी का सन्हा भी दर्ज करा दिया है। उक्त मोटरसाइकिल का नंबर दो – तीन दिन पहले ही मिला था, लेकिन अभी तक बाइक पर नंबर अंकित नहीं किया गया था।