बौराई ट्रैक्टर ने मासूम को कुचला मौके पर हुई मौत गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
बौराई ट्रैक्टर ने मासूम को कुचला मौके पर हुई मौत गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम …..

धनबाद के गोविंदपुर: में मंगलवार की रात एक भयानक सड़क हादसा हुई जिसमें एक मां की कोख उजड़ गयी। ईंट से भरकर तेज गति से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मासूम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । मासूम की उम्र मात्र 8 वर्ष थी। और वह सड़क पार करने के दौरान ट्रैक्टर के चपेट में आ गया आ गया।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक हुआ फरार,,
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। जबकि आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और हंगामा करने लगे ।मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया बुझाया लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे ।बाद में घटनास्थल पर पहुंचे थानेदार ने लोगों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया तब जाकर लोगों ने सड़क जाम हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया।
नशे में था ट्रैक्टर चालक,,
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव के आसपास का ही ट्रैक्टर है। ड्राइवर शराब के नशे में था और मासूम को कुचल दिया और अब बगैर मुआवजे का शव को नहीं उठने दिया जाएगा।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ड्राइवर फरार है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ट्रैक्टर को जप्त कर ली गई है।और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ग्रामीणों से सुलह हो गई है और अब सड़क जाम भी समाप्त हो गई है।
रखे आप को आप के आस पास के ख़बरोंसे आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053