बोकारो: सीआरपीएफ कोनार डैम ने किया पौधरोपण
1 min read
बोकारो: सीआरपीएफ कोनार डैम ने किया पौधरोपण
NEWSTODAYJ (संवाददाता)गोमिया – गोमिया के कोनार डैम स्थित सीआरपीएफ की 26 वीं बटालियन की ई कंपनी द्वारा कमांडेंट अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को सीआरपीएफ कैंप परिसर एवं इसके आसपास के गांवों यथा तिलैया, चिलगो में पौधारोपण किया गया। कंपनी के सहायक कमांडेंट मुन्ना लाल के नेतृत्व में दर्जनों जवानों ने ग्रामीणों के साथ कई पौधा रोपण कर हरियाली का संदेश दिया।
ये भी पढ़े….
मौके पर सहायक कमांडेंट लाल ने ग्रामीणों के बीच दर्जनों फलदार और शीशम, सागवान जैसे कीमती पौधों का वितरण भी किया। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ का काम आमजन को सुरक्षा के साथ प्रकृति का संरक्षण देने का भी कार्य करती है उन्होंने ग्रामीणों से उक्त पौधा को लगाने और उसकी हमेशा देखभाल करने की अपील भी की। मौके पर कांस्टेबल तूफ़ान कुमार जैना, जयबीर गुरिया, बबलू प्रसाद, रक्षित राय समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।