बोकारो: यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले दर्जनों वाहन चालकों के काटे चालान
1 min read
बोकारो: यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले दर्जनों वाहन चालकों के काटे चालान
NEWSTODAYJ गोमिया – झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने और यातायात नियमों का जिला पुलिस द्वारा लोगों से शत प्रतिशत पालन करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए यातायात पुलिस बोकारो और गोमिया पुलिस संयुक्त रूप से गोमिया पोस्टऑफिस मोड़, बोकारो नदी तथा अन्य क्षेत्र में ट्रफिक नियमों का उल्लंघन करने पर दर्जनों लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए समझाइश और चालान कर उन्हें छोड़ दिया गया। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी जिला यातायात थाना की पुलिस और गोमिया पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया हुआ है। पुलिस ने अनलॉक 1.0 के दौरान यातायात के नियमों की उल्लंघन करने पर अब तक 20 दो पहिया वाहनों का चालान काटते हुए 9 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
ये भी पढ़े….
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा चुनाव में मिली जीत
गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि शुक्रवार से बाजारों में ढील व दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए जाने के बाद ही क्षेत्र में वाहन चालकों द्वारा ट्रफिक नियमों का उल्लंघनों का दौर शुरू हो गया और लोग बाजारों की ओंर टूट पड़े। आज कुछ ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की गई है जुर्माना भी वसूला गया है। कहा कि महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड रांची के द्वारा ज्ञापांक 59 जारी किया गया। बताया कि दुर्घटना मृत्यु दर कम करने के लिए अगले 14 दिनों के लिए सघन वाहन जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। गोमिया पुलिस व बोकारो यातायात पुलिस की टीम द्वारा अनलॉक 1.0 के उल्लंघन के तहत कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा। मौके बोकारो यातायात थाना के एएसआई परेश टुडू के आलावे दर्जनों पुलिसबल के जवान मौजूद रहे।