बोकारो: दो बच्चों के पिता ने नाबालिग को भगाया, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
1 min read
बोकारो: दो बच्चों के पिता ने नाबालिग को भगाया, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
NEWS TODAY गोमिया :: कथारा ओपी अंतर्गत महलीबांध से दो बच्चों के पिता सह हाइवा चालक टेकलाल रजवार द्वारा नाबालिग को शादी के झांसे में बहला फुसलाकर भगाने की घटना सामने आई है। मामला कथारा महलीबांध कथारा ओपी थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग पीड़िता के परिजनों सोमवार को गोमिया थाना पहुंचे और लिखित तहरीर देकर नामजद टेकलाल के खिलाफ 155/19 दर्ज कराया।नाबालिग पीड़िता ने आवेदन में बताया कि महली बांध निवासी स्व. बासुदेव रजवार के शादीशुदा पुत्र टेकलाल रजवार नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि वह पूर्व से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। गोमिया थाना प्रभारी बिनय कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी रटेकलाल रजवार के खिलाफ भादवि की धारा 366A एवं संशोधित पोस्को एक्ट 8/12 दर्ज कर आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।