दिनदहाड़े दुकान के सामने से बाइक की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में केद हुई चोरी की वारदात
1 min read
दिनदहाड़े दुकान के सामने से बाइक की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में केद हुई चोरी की वारदात
NEWS TODAY बेरमो:– बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार एसबीआई बैंक के सामने मोबाइल दुकान मालिक की ग्लैमर बाइक संख्या जेएच 10 एजेड 0568 अज्ञात चोर ने चोरी कर रफूचक्कर हो गया। बाइक चोरी की वारदात बुधवार को 12:15 बजे हुई।दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात की घटना रिकॉर्ड की गई। दुकानदार विनय बरनवाल ने बताया कि दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी कर दुकान में ग्राहक से लेनदेन कर रहे थे। इसी दौरान चोर ने गाड़ी को स्टार्ट कर लेकर फरार हो गया। बेरमो थाना में चोरी रिपोर्ट दर्ज कराई गई।