बोकारो थर्मल पावर प्लांट के सीएचपी कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मजदूर की मौत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
बोकारो।
बोकारो थर्मल पावर प्लांट के सीएचपी कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मजदूर की मौत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
बोकारो। बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट के पावर प्लांट में सीएचपी के कन्वेयर बेल्ट में फंसने से एक मजदूर की मौत हो गयी। बताते चलें कि घटना बुधवार सुबह की है। खबर के अनुसार कन्वेयर बेल्ट के रोलर में फंसे मजदूर का शव करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। घटना के बाद पावर प्लांट में काम करने वाले सैकड़ों मजदूरों ने शव रखकर प्रदर्शन किया तथा मुआवजे की मांग की।
आपको बताते चलें कि 500 मेगावाट के पावर प्लांट में सीएचपी के वार्षिक रख-रखाव का काम करने वाली कंपनी लोकनाथ कंस्ट्रक्शन में जीएम काॅलोनी निवासी डीवीसी के अवकाशप्राप्त कर्मी जेपी मेहता के पुत्र तथा स्थानीय महिला पत्रकार अर्चना कुमारी के भाई प्रफुल्ल मेहता उर्फ मुन्ना (46) बुधवार को 18 नंबर बंकर में कोयला के कन्वेयर बेल्ट में क्लीनिंग का काम कर रहा था।
काम के दौरान लगभग 10 बजे बेल्ट में फंसे किसी धातु को प्रफुल्ल लोहे की छड़ से निकाल रहा था. इसी क्रम में कन्वेयर बेल्ट ने मजदूर को लोहा सहित खींच लिया और वह घिसटता हुआ बेल्ट के नीचे जाकर रोलर में फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गयी।