बोकारो चंद्रपुरा मुख्य मार्ग रेलवे समपार को बंद करने के निर्णय पर जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह की पहल रंग लाई
1 min read
बोकारो चंद्रपुरा मुख्य मार्ग रेलवे समपार को बंद करने के निर्णय पर जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह की पहल रंग लाई।
NEWSTODAYJ:बोकारो के चन्द्रपुरा बोकारो मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के रास्ते में पड़ने वाले दुगदा यार्ड के सम्पार के रास्ते को बंद करने के लिए धनबाद रेल मंडल के प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा के आदेश पर आई ओ डब्लू अशोक कुमार व धनबाद रेल इंस्पेक्टर अविनाश गरोसिया के नेतृत्व में दर्जनों रेल कर्मचारी व आर पी एफ के जवान पहुंचे जहां पर ग्रामीणों की जमावड़ा व अनहोनी को देखते हुए स्थानीय पुलिस की भी सहायता ली गई।
यह भी पढ़े।
बताते चलें कि बोकारो चंद्रपुरा सड़क मार्ग जो बोकारो चंद्रपुरा की लाइफ लाइन कहा जाता है निर्माण पथ निर्माण विभाग के द्वारा हाल के दिनो मे ही लम्बी लड़ाई के बाद लगभग 6 किलोमिटर 12 करोड़ की लागत से कराई गई हैं जिससे बोकारो चंद्रपुरा की दूरी 20 किलोमीटर की बजाय 6 किलोमीटर में ही सिमट गई और हजारों लोगों की यात्रा इसी सड़क मार्ग से होने लगी जिससे रेलवे साइडिंग से गुजरने के कारण खतरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे बंद करने का निर्णय लिया। परंतु कोई सुरक्षित विकल्प नहीं रहने के कारण करोड़ों की लागत से बनी सड़क बेकार साबित हो इस पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया।इस घटना की जानकारी पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह के पुत्र जय मंगल सिंह को हुई आनन-फानन में जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह दुग्दा यार्ड पहुंच कर रेलवे के वरीय अधिकारियों से बात कर समाधान निकालते हुए 2 महीने का समय मांगा जिस पर रेलवे ने सहमति देते हुए वैकल्पिक सड़क बनने तक हैवी गाड़ियों को छोड़ चार पहिया और 2 पहिया वाहन को सहमति प्रदान की । जहां जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की पहल रंग लाई।