बोकारो: खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फुसरो के मिठाई दुकानों में की छापेमारी, दुकानदारो में हड़कंप
1 min read
बोकारो: खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फुसरो के मिठाई दुकानों में की छापेमारी, दुकानदारो में हड़कंप
NEWS TODAY((ब्यूरो चीफ-बबलु कुमार)- बेरमो कोयलांचल में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा फुसरो बाजार में बाजार के कई मिठाई की दुकान व कारखानों में औचक छापेमारी कर जांच के लिए मिठाई की नमूना लिया। फुसरो बाजार में मिलावटी मिठाई की बिक्री की सूचना पर बेरमो एसडीओ प्रेम रंजन के निर्देश पर बोकारो जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्व मिंज के नेतृत्व में तीन मिठाई दुकानों में छापेमारी की गई।
छापेमारी टीम में अपूर्व मिंज के साथ बेरमो अनुमंडल के सहायक अभियंता अरविंद कुमार व महिला पुलिसकर्मी ने फुसरो लाल बिल्डिंग स्थित काशीविश्वनाथ मार्केट के विनय मोदक, ब्लॉक कालोनी स्थित न्यू देवघर पेड़ा भंडार के कारखानों में व बैंक मोड़ स्थित पवन होटल मिठाई दुकान में छापेमारी की गयी। यहां सभी दुकानों व कारखाने से मिठाइयों के सैंपल लिया गया जिसे जांच हेतु रांची लैबरेटरी भेजा जाएगा।
छापेमारी के दौरान कई मिठाइयों की दुकान बंद पाए गए। छापेमारी से फुसरो बाजार के मिठाई दुकानों में हड़कंप मच गया है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्व मिंज ने सभी दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि दुकानदार अपनी दुकान की विभाग से सभी कागजात दुरुस्त करा ले नहीं तो कार्यवाई होगी। उन्होंने कहा कि मिठाई में केमिकल का उपयोग नही करे, इंडस्ट्रियल कलर का इस्तेमाल सेहत के लिए हानिकारक होता है। इसका इस्तेमाल ना करें ग्राहकों से आग्रह किया कि जब भी वे मिठाई की दुकान जाएं । दुकान का लाइसेंस पर जरूर गौर करें तभी मिठाई ले।
अपूर्व मिंज ने बताया कि पूर्व में दीपावली के दौरान सैंपल के जांच के उपरांत पान मसाला विमल, बहार, रजनीगंधा गुटखा को अत्याधिक सेहत के लिए घातक बताया और कमला पसंद गुटका और डेली प्लस दूध को घातक बताय। उनके अनुसार अत्यधिक घातक पदार्थ बनाने वाले और बेचने वाले को 6 महीने की जेल की सजा व 5 लाख का जुर्माना का प्रावधान है। वह घातक पदार्थ बनाने वाले वह बेचने वाले को तीन लाख जुर्माने का प्रावधान है।