बोकारो:गणतंत्र दिवस की रूपरेखा निर्धारित करने हेतु उपायुक्त का सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक
1 min read
बोकारो:गणतंत्र दिवस की रूपरेखा निर्धारित करने हेतु उपायुक्त का सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक
NEWS TODAY बोकारो:- 26 जनवरी को पूरे भारतवर्ष में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय आयोजन की रूपरेखा निर्धारित करने हेतु सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त श्री मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की।
बी.एम.पी. ग्राउंड होगा कार्यक्रम आयोजन का स्थल-
सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन के बी.एम.पी. ग्राउंड में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना निर्धारित है। इस ग्राउंड में मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन, झांकियों का प्रदर्शन व मार्च पास्ट की परेड आयोजित की जाएगी।
12 प्लाटून मुख्य अतिथि को सलामी देंगे-
कार्यक्रम के दौरान 12 प्लाटून मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट करते हुए सलामी देंगे। परेड में हिस्सा लेकर मार्च पास्ट करने में जैप की प्लाटून, सीआरपीएफ के प्लाटून, सीआईएसएफ की प्लाटून, एनसीसी/स्काउट गाइड के बच्चों के प्लाटून सहित कई अन्य विद्यालयों की प्लाटून भी शामिल होंगी।कस्तूरबा की बालिकाएं ड्रम बैंड की प्रस्तुति करेंगी-
कार्यक्रम के दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल बोकारो के बच्चों के द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति की जाएगी। वहीं इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, जरीडीह के बालिका विद्यार्थियों के द्वारा ड्रम परेड का प्रदर्शन।
18 से 24 तक होगा अभ्यास-
कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अभ्यास 18 जनवरी से शुरू हो जाएगा। यह अभ्यास 24 जनवरी तक लगातार चलता रहेगा। परेड का अभ्यास बीएमपी ग्राउंड में ही होगा।
फैंसी क्रिकेट मैच भी खेली जाएगी-
उपायुक्त श्री मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25.01.2020 को जिला प्रशासन के पदाधिकारियों व बीएसएल के पदाधिकारियों के बीच एक फ्रेंडली फैंसी क्रिकेट मैच खेली जाएगी। कुमार मंगलम स्टेडियम में निर्धारित इस मैच को आयोजित कर सभी जिले वासियों को आजादी और गणतंत्र के सच्चे अर्थों का बोध कराने का प्रयास किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस की शाम रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे-
गणतंत्र दिवस की शाम को बोकारो क्लब में जिले के विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों के दल के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
पथ प्रदर्शकों को सम्मानित किया जाएगा-
इस गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा प्रेरणादाई कार्य करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों सहित जिले वासियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
उपायुक्त महोदय ने सेक्टर-12 स्थित बीएमपी ग्राउंड में सभी जिले वासियों से गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है।