बॉलीवुड के सारा अली खान ने तू चीज बड़ी है मस्त मस्त पर डांस सॉन्ग पर धनबाद के लोगो को झुमाया देखे वीडियो
1 min read
देखे वीडियो….!
(धनबाद)
बॉलीवुड के सारा अली खान ने तू चीज बड़ी है मस्त मस्त पर डांस सॉन्ग पर धनबाद के लोगो को झुमाया देखे वीडियो,,,,,!
धनबाद:-नए साल के आगमन पर पूरे कोलाचल सहित धनबाद में भी नए साल के मौके पर धनबाद क्लब में अनुष्का मनचंदा ने अपने हिट गाने से अल्लाह दुहाई है बेचैनी है गोलमाल गोलमाल समित गानों को गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया वहीं।
धनबाद की दूसरी ओर यूनियन क्लब में भी बिग बॉस फेम सारा अली खान ने बॉलीवुड के डांस सॉन्ग तू चीज बड़ी है मस्त मस्त समेत कई गानों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी वहीं यूट्यूब सिंगर पंखुड़ी अवस्थी ने अपने गानों पर सबको मदहोश कर दिया…….!
जी हां मैं आपको बता दूं धनबाद में नए वर्ष के मौके पर शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है लोगों के मोबाइल और रिंगटोन मैसेज अलर्ट बजने लगे सभी अपने अपने चाहने वालों को नववर्ष की शुभकामना दे रहे हैं
न्यूज़ टुडे झारखंड के सभी पाठकों नए शाल की हार्दिक शुभकामनाएं।