बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मुलाकात की। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मुलाकात की। पढ़ें पूरी खबर…….
धनबाद। रांची मे ट्रेड लाइसेंस के मुद्दे को उठाने के बाद बैंक मोड़ चेम्बर का एक शिष्ट मण्डल अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया के नेतृत्व में मेयर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल से मिला। मिलने का मुख्य उद्देश्य था व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर गलत ढंग से थोपा गया ट्रेड लाइसेंस को सिरे से ख़ारिज करना।
शिष्ट मंडल ने मेयर से कहा कि व्यवसाय करने के लिए जिस परिसर का हम उपयोग करते है उसका कमर्शियल रेट से नगर निगम को होल्डिंग टैक्स का भुगतान तो व्यापारी कर ही रहा है। अलग से पैसा देकर ट्रेड लाइसेंस लेना एक प्रकार का दोहरा कर दोहन है।
जब प्रतिष्ठान व्यापार करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन MSME या लघु उद्दोग केंद्र या GST में कराने को बाध्य है तब ये ट्रेड लाइसेंस का दोहरा मार बिलकुल अनैतिक है। वहीं मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने अपना मौखिक सहमति प्रदान करते हुए इसपर तुरंत कार्रवाही का आश्वासन दिये हैं।
उक्त मौके पर साथ ही साथ जन साधारण के असुविधा को देखते हुए बैंक मोड़ में टेम्पररी पार्किंग का मांग भी रखा गया। वहीं बताते चलें कि मेयर से मिलनेवाली शिष्ट मण्डल में अध्यक्ष प्रभात सुरोलीया, सचिव प्रमोद गोयल, संदीप मुख़र्जी, लोकेश अग्रवाल, सुशील सांवरिया प्रमुख रूप से शामिल थे।