बैंक कर्मचारियों का देशव्यापी हड़ताल-1 फरवरी तक बैंक बंद अब खुलेंगे सोमवार को
1 min read
बैंक कर्मचारियों का देशव्यापी हड़ताल-1 फरवरी तक बैंक बंद अब खुलेंगे सोमवार को
NEWS TODAY – गुरुवार को बैंक संगठनों की मुख्य श्रम आयुक्त के साथ बैठक में कोई हल नहीं निकलाl इसलिए बैंक कर्मचारी संगठन हड़ताल जारी रखेंगेl शुक्रवार से दो दिन के लिए देश के सरकारी बैंकों में कामकाज नहीं होगा क्योंकि इन बैंकों के कर्मचारियों ने 2 दिन की देशव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला लिया हैl
ये भी पढ़े-1 फरवरी 2020 को निर्भया के दोषियों को फांसी देने पहुंचा पवन जल्लाद
इस तरह यानी 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल रहेगी. इसका मतलब ये हुआ कि बजट और इकोनॉमिक सर्वे के दिन बैंकों की हड़ताल रहेगी. बैंकों के 9 संगठनों का हड़ताल को समर्थन मिला है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने बयान जारी कर कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने को दुर्भाग्यपूर्ण कहा हैlकर्मचारी संगठनों की मांग है कि नवंबर 2017 के बाद से सैलरी रिवीजन नहीं हुई और 20% बढ़ोतरी होनी चाहिएl इसके स्पेशल अलाउंस को बेसिक सैलरी के साथ जोड़ा जाएl स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, IDBI बैंक समेत कई बैंकों ने स्टॉक एक्सचेंज को भी कर्मचारियों की हड़ताल की सूचना स्टॉक एक्सचेंज को दी हैl
IBA और कर्मचारी संगठनों के बीच कई दौर की बैठकें हुई
बैठक में 19% तक सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था
19% तक सैलरी बढ़ाने के प्रस्ताव के बाद भी संगठनों का हड़ताल पर जाना दुर्भाग्यपूर्ण
मौजूदा आर्थिक स्थिति में 5 दिन कामकाज करना सही नहीं
अर्थव्यवस्था में बैंकों का महत्वपूर्ण योगदान
दुनिया के मुकाबले भारत में सबसे ज्यादा पब्लिक अवकाश
26 ज्यादा अवकाश देना तर्कसंगत नहीं
कर्मचारी संगठनों की मांगें
20% सैलरी बढ़ाने की मांग
बैंकों में 5 दिन कामकाज का नियम हो
नई पेंशन स्कीम को बंद किया जाए
स्पेशल अलाउंस को बेसिक सैलरी के साथ जोड़ा जाए
नवंबर 2017 से सैलरी बढ़ाने की मांग
बैंक हड़ताल पर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) का बयान