बैंको में सख्ती के बाद हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
1 min read
बैंको में सख्ती के बाद हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
NEWS TODAY (सहयोगी-निखिल निषाद) पेटरवार:- बोकारो जिले के पेटरवार स्तिथ बैंक ऑफ इंडिया में सरकार द्वारा प्राप्त उज्वला योजना और जनधन योजना की राशि निकालने के लिए मंगलवार को विभिन्न बैंको में खाताधारकों की भीड़ उमड़ पडी।
ये भी पढ़े…
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाई गई थी। बैंक ऑफ इंडिया पेटरवार, भारीतय स्टैट बैंक पेटरवार एवं झारखंड ग्रामीण बैंक ऑफ इंडिया शाखा का भी यही हाल था। इस स्थिति के बाद बैंक ऑफ इंडिया पेटरवार के शाखा प्रबंधक समेत सभी बैंककर्मियों ने सख्ती बरती। साथ ही भीड़ को नियंत्रित व व्यस्थित करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए बैंक के अंदर और बाहर पोस्टर लगाकर ग्राहकों को जागरूक किया गया।