बेलगड़िया आरएसपी कॉलेज की बीएड के छात्र छात्राएं पहुचे उपायुक्त कार्यलय
1 min read
धनबाद।
धनबाद समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे छोटे खान.9386192053……..
बेलगड़िया आरएसपी कॉलेज की बीएड के छात्र छात्राएं पहुचे उपायुक्त कार्यलय…….
धनबाद। बेलगड़िया आरएसपी कॉलेज की बीएड के छात्र छात्राएं कॉलेज आने जाने में हो रही परेशानी से उपायुक्त को अवगत कराने मंगलवार को डीसी कार्यालय पहुची।
विशेष रूप से छात्राओं का कहना था कि आरएसपी कॉलेज में आसनसोल , धनबाद के दूर दराज इलाको से छात्राएं पढ़ने आती है। घर से कॉलेज आने जाने के लिए कॉलेज द्वारा कोई सुविधा नहीं दी गयी।
कॉलेज के झरिया से बेलगड़िया शिप्ट होते वक्त बीसीसीएल ने बस सेवा प्रारम्भ तो की थी पर महज दो माह में ही बीसीसीएल ने यह सुविधा वापस ले ली। स्टूडेंट्स अब एक मात्र ऑटो पर ही निर्भर है। ऑटो वालो की मनमानी से छात्राएं खासी परेशांन है।
चालक छात्राओं से ज्यादा भाड़ा वसुल करते है तथा ऑटो में जगह नहीं रहने पर कई बार चालक की आगे सीट पर बैठकर भी सफर करने के लिए छात्राओं को बाध्य होना पड़ता है। झरिया के ओपेनकास्ट माइनिंग क्षेत्र से लंबी दूरी तय कर छात्राएं कॉलेज पहुँचती है।
दुरी ज्यादा होने तथा यातायात सुगम नहीं होने के चलते छात्राओं में असुरक्षा का भी माहौल बना रहता है। इस डर से छात्राएं ग्रुप में ही कॉलेज आना जाना करती है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053