बेटी और दामाद को न्याय नहीं मिला तो पूरे परिवार के साथ करेंगे आत्मदाह: कैलाश मंडल
1 min read
(धनबाद)
बेटी और दामाद को न्याय नहीं मिला तो पूरे परिवार के साथ करेंगे आत्मदाह: कैलाश मंडल……!
धनबाद:-/कोला कुसमा कोराडीह के घटना को लेकर सरायढेला थाना के विरोध में कैलाश मंडल अपने बेटी और दामाद को न्याय को लेकर धनबाद रणधीर वर्मा चौक धरना स्थल पर धरना दिए पूरे परिवार ने न्याय नहीं मिलने के बाबत अपना आक्रोश जताया अगर न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री के आवास में जाकर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करूंगी वही कैलाश मंडल ने बताया कि मेरी बेटी पूजा मंडल की विवाह कीर्तन मंडल के साथ हुई थी वही उनके घर में जमीन विवाद को लेकर सौतेला भाई काली मंडल नीरू मंडल और अमित मंडल ने पूजा मंडल और कीर्तन मंडल को 26 नवंबर 2018 हत्या कर दी उसी को लेकर आज न्याय नहीं मिलने पर पूजा मंडल की पिता कैलाश मंडल ने आज पूरे परिवार के साथ रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया है और आत्मदाह करने की भी कही है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM