
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
बेगुसराय।
24वर्षीय युवक को पीट-पीट कर हत्या।
बेगुसराय:-वीरपुर । वीरपुर थाना क्षेत्र के मैदा बभनगामा में एक 24वर्षीय युवक को पीट-पीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।घटना बीते शुक्रवार की 01.. 30बजे रात्रि की है।मृतक की पहचान मैदा बभनगामा निवासी निर्मल मालाकार के पुत्र मोहन मालाकार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मैदा बभनगामा निवासी मोहन मालाकार को बीते शुक्रवार की रात्रि में आरोपियों ने हाथ पैर को रस्सी से बाँध दिया उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी।अधमरा स्थिति में इलाज के लिए बेगुसराय के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी मौत हो गई।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर में जमकर तोड़फोड़ कर रोड़े बाजी की।
स्थिति को अनियंत्रित होते देख जिले के भगवानपुर थाना की पुलिस, वीरपुर थाने की पुलिस,फुलवड़िया थाना,बज्र वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रण में किया।
हत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हुआ है ।लेकिन इस घटना को कुछ ग्रामीण दबी जुवान से प्रेम प्रसंग से जोड़ रहें हैं।
वहीं इस मामले में घर में तोड़- फोड़ एवं हमले को देखते हुए वीरपुर पुलिस एक लड़की समेत उसके परिजनों को सुरक्षित वीरपुर थाना पर लाया
वीरपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि लाश को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए बेगुसराय सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।
स्थिति नियंत्रण में है लेकिन इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
समाचार प्रेषण तक इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। सूत्रों की मानें तो स्थिति ऐसी बनी है कभी कोई बड़ी घटना घट सकती है । प्रशासन का भय एकदम खत्म हो चुका है सूत्र यहां तक कहते हैं कि लॉ एंड ऑर्डर जिलें मे खत्म हो गया कभी हथियार से हत्या होता है तो कभी शराब तस्कर के द्वारा एकतरफा राज चलता है तो कभी है कि पीट-पीटकर हत्या , दुष्कर्म इत्यादि बढ़ी हुई है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com